विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 6 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस
अम्बेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने पति जेठ जेठानी ससुर समेत 6 के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के जैनापुर गांव का है।गांव निवासिनी निशा देवी पत्नी अमित कुमार मौर्य पुत्री लाल बहादुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 24 फरवरी 2016 को जैनापुर गांव निवासी अमित कुमार मौर्य के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। मायके वालों ने विवाह में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। ससुराल आने के बाद पति अमित कुमार मौर्य, ससुर लालजी, जेठ अनिल, जेठानी कंचन, चचिया ससुर ठाकुर दीन, ननद पूजा दहेज कम मिलने की बात कह प्रताड़ित करते थे। बीते वर्ष 25 फरवरी 22 को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए मारपीट किया और घर से भगा दिया। तब से विवाहिता मायके में है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।