Ayodhya

विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में मारपीट,पुलिस की कार्यवाही शुरू

  • विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में मारपीट,पुलिस की कार्यवाही शुरू

जलालपुर,अंबेडकरनगर। विवादित जमीन पर दीवार का निर्माण करवाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के पश्चात पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रेवई ग्राम का है। बीते शुक्रवार को सुबह के समय दीवार का निर्माण करवा रहे श्रीराम पुत्र मंझू का अपने पड़ोसी विजेंद्र पुत्र हरिराम से विवाद हो गया। दीवार जिस जमीन में निर्मित की जा रही थी उसे विजेंद्र द्वारा अपनी बताकर दीवार के निर्माण को रोक दिया गया। इस पर निर्माण करवा रहे श्रीराम पक्ष द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान हुई वाद विवाद ने बढ़ते-बढ़ते मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों द्वारा जमीन को अपना बताते हुए मारपीट शुरू कर दी गई जिससे दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आयीं। मौके पर पहुंचे अन्य पड़ोसियों व ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव किया गया। बाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!