विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ता के मौत को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
अम्बेडकरनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किए गए विधानसभा धेराव के दौरान युवा कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच के लिए यहां के कांग्रेसजनो ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित बाबा अंबेडकर की मूर्ति के समझ प्रदर्शन किया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवा कार्यकर्ता को शहीद का दर्जा उसके परिवार को आर्थिक सहायता के साथ ही इस कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल, मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र बब्लू जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सुखीलाल वर्मा, श्रीकांत वर्मा, रवीश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजन्म दुबे एडवोकेट, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेमंत यादव, जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिमला भारती, राधेश्याम चौहान, वीपी गौतम समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अकबरपुर शिवपूजन सिंह को सौंपा गया।