विद्युत विभाग की लापरवाही से भीषण का सामना कर रहे हैं जलालपुर नगरवासी
-
विद्युत विभाग की लापरवाही से भीषण का सामना कर रहे हैं जलालपुर नगरवासी
जलालपुर, अंबेडकर नगर। सप्ताह भर पूर्व आई भयंकर आंधी की वजह से जलालपुर कस्बे के मेन बाजार में एक जड़ सहित पेड़ व बिजली का खम्भा टूट कर गिर गया था। पेड़ के जड़ से उखड़ने की वजह से सड़क के किनारे स्थित नाली की दीवार भी टूट गई थी। उसी दिन नगर पालिका परिषद द्वारा त्वरित सक्रियता दिखाते हुए गिरे पेड़ को कटवा कर आवागमन चालू करवाया गया था तथा विद्युत विभाग द्वारा नया खम्भा लगवाते हुए विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई थी किन्तु सप्ताह पर बीत जाने के बावजूद न तो नगर पालिका द्वारा उखड़े पेड़ के गड्ढे भरवा कर टूटी हुई नाली की मरम्मत करवाने का प्रयास किया जा रहा है और ना ही विद्युत विभाग द्वारा सड़क के किनारे पड़े हुए टूटे खंबे को हटवाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह हुई बारिश की वजह से इन गड्ढों में पानी भर गया और सड़क की पटरियों पर कीचड़ फैल गया जिसकी वजह से राहगीरों तथा स्थानीय नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए गड्ढों तथा नालियों की मरम्मत करवाने और वहां पड़े बिजली के खम्भे को हटाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद के कार्यालय प्रभारी लिपिक रामप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मानसून आने से पूर्व ही गड्ढों को भरवाते हुए क्षतिग्रस्त नाले को सही करवा दिया जाएगा। सड़क किनारे फुटपाथ पर पड़े खम्भे को हटवाने हेतु बिजली विभाग अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, जल्दी उसे हटवाकर फुटपाथ खाली करवा दिया जाएगा।