Ayodhya

विद्युत बिल सही कराने के लिए मीटर रीडर महेन्द्र सिंह पर 50 हजार वसूली का आरोप

 

अम्बेडकरनगर। जनपद में विद्दुत विभाग के कर्मचारियो की मनमानी और धनउगाही आम बात हो गयी है। विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओ को अपना शिकार बनाने में संकोच नहीं करते। गौरतलब रहे। अकबरपुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम नेनुआ निवासी अन्ने पुत्र जंजाली घरेलू विद्युत कनेक्शन धारक है जिसका कनेक्शन सं-418912499277 है। विगत दिनों विद्युत विभाग के महेन्द्र प्रताप नामक मीटर रीडर ने खराब मीटर बदलवाने और बिल खत्म करने के नाम पर 50 हजार रूपया वसूल किया। बाद में उसने कनेक्शन धारक को कहा तुम्हारा मीटर खराब है। इसलिए 5 लाख रूपया जुर्माना होता है इसलिए 50 हजार रूपया आप को और देना होगा तभी पूरा 5 लाख माफ हो पायेगा। 50 हजार रूपया न देने पर आपके खिलाफ मुकदमा लिखा दिया जायेगा। अपने को ठगा महसूस करते हुए परेशान उपभोक्ता ने विभाग के अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!