Ayodhya

विद्यालय में बायोमेट्रिक लगाने निकली छात्रा लापता, गुमशुदगी दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। विद्यालय में बायोमीट्रिक लगाने के निकली छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन किया किंतु उसका कही पता नहीं चला। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद जब छात्रा का सुराग नहीं लगा तो माता ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली से संबंधित है। बसखारी थाना के एक गांव की छात्रा बीते सप्ताह रमा बाई पीजी कॉलेज में बायोमीट्रिक लगाने के लिए घर से निकली थी। किन्तु वह शाम तक वापस घर नहीं पहुंची। चिंतित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दिया। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। छात्रा की माता की तहरीर पर पुलिस ने अब अज्ञात के विरुद्ध अपहरण आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!