Ayodhya

विद्यालय में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति जरूरी – तारकेश्वर मिश्र

अंबेडकरनगर । तुम मेरी पाठशाला में आकर बैठो तो सही । ज्ञान की दरिया में गोते लगाना सीख जाओगे ।। शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर अभिभावकों को ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील कर रहा है । मानसूनी बारिश के साथ विद्यालय खुल चुके हैं । कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के शिक्षक तारकेश्वर मिश्र घर–घर जाकर अभिभावकों से संवाद करते हुए विद्यालय की सुविधाओं का हवाला देते हुए बच्चों का नामांकन बढ़ाने एवं नामांकित बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील कर रहे हैं ।

इसी अभियान के अंतर्गत शिक्षक द्वारा गांव में जाकर अभिभावकों तथा बच्चों से संपर्क जारी है । बारिश तथा घरेलू व कृषि कार्यों में तेजी के कारण बहुत से बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं । जैसा कि शैक्षिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में शिक्षक तारकेश्वर मिश्र सतत सक्रिय दिखाई पड़ते हैं । बच्चों और अभिभावकों के बीच लोकप्रिय शिक्षक तारकेश्वर मिश्र खेलकूद शैक्षणिक गतिविधियों एवं प्रार्थना सभा स्थल पर बच्चों को प्रार्थना के साथ योगासन व प्राणायाम की गतिविधियों का अभ्यास कराते रहे हैं !

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निपुण लक्ष्य के साथ प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाते हुए विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य है । लक्ष्य को फलीभूत करने में तारकेश्वर मिश्र द्वारा कक्षा शिक्षण के साथ-साथ अभिभावकों एवं बच्चों को नियमित अध्ययन के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है । विभाग द्वारा निर्देशित योजनाओं के अनुरूप विद्यालय के छात्र–छात्राओं का बहुमुखी विकास करने में शिक्षक का प्रयास सराहनीय है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!