Ayodhya
विद्यालय गई बालिका के गायब होने का अभियोग पंजीकृत
टांडा ,अम्बेडकरनगर। विद्यालय पढ़ने गई बालिका के घर वापस न आने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी सुभाष चन्द्र ग्राम डुहिया, कोतवाली टाण्डा, का निवासी है। प्रार्थी की पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है। प्रार्थी की पुत्री बीते दिनों सुबह करीब लगभग 10 बजे घर से विद्यालय जाने हेतु निकली लेकिन विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब घर नहीं आई तो प्रार्थी द्वारा विद्यालय में पता किया तो पता चला कि बच्ची आज स्कूल नहीं आयी है, प्रार्थी द्वारा नात रिश्तेदार में पता किया तो बच्ची कहीं नहीं मिली। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।