Ayodhya
विकास भवन में दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित
अंबेडकरनगर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास भवन में दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया तथा दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क ईलाज हेतु निरामया स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया एवं नवीन पेंशन धारकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, आरती त्रिपाठी, लोक जागृति संस्थान सया सत्य प्रकाश तिवारी, राजेश वर्मा, गंगाराम, अंशुमान आदि उपस्थित रहें।