Ayodhya

विकास को गति देने वाले ब्लाक कर्मचारियों के लिए रहने के लिए आवास नहीं

भीटी अंबेडकर नगर। पूरे ब्लॉक के विकास को गति देने वाले ब्लाक कर्मचारियों के लिए रहने के लिए आवास नहीं है। ब्लॉक परिसर में बना पुराना आवास जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है और वह विकास के दावे की खिल्ली उड़ाता महसूस हो रहा है। यह यह हाल है अंबेडकर नगर जिले के भीटी विकासखंड का जहां विकास खंड परिसर में बने आवास जर्जर हो चुके हैं इनको जर्जर हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है।

इस दौरान प्रदेश में बसपा सपा भाजपा की सरकार पूरे प्रदेश का विकास करने का दावा करती रही है लेकिन भीटी ब्लाक के कर्मचारियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था किसी भी सरकार ने अब तक नहीं की। पूरे ब्लॉक में जहां विकास कार्य ब्लॉक के माध्यम से कराए जा रहे हैं। लाखों करोड़ों का बजट खर्च किया जा रहा है वही अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आवास ना होना चिराग तले अंधेरा ही नजर आता है.

जहां कर्मचारियों को रहने के लिए आवास नहीं है ब्लाक के कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय से दूर किराए के कमरे में अपना ऑफिस खोल कर काम चला रहे हैं आवास न होने के कारण अधिकांश कर्मचारी अपने घर ही चले जाते हैं उनका ज्यादातर समय आने जाने में ही खर्च हो जाता है जिसके कारण शासन द्वारा संचालित तमाम योजनाए समय से पूरी नहीं हो पाती है जिसके कारण भीटी ब्लाक जनपद में हमेशा सभी संचालित योजनाओं के कार्य में पीछे ही रहता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!