Ayodhya

वाह रे, योगी सरकार की दोस्तपुर मित्र पुलिस, घटना के पहले ही दर्ज कर लिया मुकदमा

  • वाह रे, योगी सरकार की दोस्तपुर मित्र पुलिस, घटना के पहले ही दर्ज कर लिया मुकदमा

दोस्तपुर सुल्तानपुर |आखिर मे बडे बुजुर्गों का कहना है कि एक बार किसी देश के बडे नेता या अधिकारी ने सभी देश के पुलिस अधिकारियों से पूछा कि आपके यहाँ घटना होने के कितने घन्टे बाद आप लोगो की पुलिस मुलजिम को पकड़ सकती तो इन्डिया की पुलिस ने ताबड़तोड़ उत्तर दिया कि घटना होने से एक घंटे पहले ही हम लोगो को मालूम होता है हम घटना होने के पहले ही पकड सकते है |
आइये हम आपको प्रूफ सहित इन बातों से अवगत कराते है कि उक्त बात मे कितनी सच्चाई है दोस्तपुर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है एक नाबालिक बच्चे के नाम से बैक मैनेजर के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग बच्चे के परिवार से धन उगाही की घृणित कार्य को अन्जाम को देने मे विवेचना अधिकारी पीछे नहीं रहे और धन लिए भी उस नाबालिग बच्चे से फिर भी चार्जसीट लगाने मे पीछे नहीं रहे ये है योगी आदित्यनाथ योगी की हाईटेक पुलिस बैंक मैनेजर आकाश जैसवाल ने अपनी तहरीर मे साफ साफ शब्दों में लिखा है कि हमारे साथ घटना 13 जुलाई को समय 9•40 पर घटित हुई है और पुलिस ने 9•00 ही मुकदमा दर्ज कर लिया इससे यह साफ होता है कि इस घटना को योगी आदित्यनाथ जी के सरकार के हाईटेक पुलिस ने किस तरह से बैक मैनेजर से मिलकर धन कमाने का एक बहुत ही गन्दा हरकत कर बैठी नाबालिग को एकांत में बुला कर कुछ हजार रुपये भी डरा धमका कर ले लिया और फिर भी नाबालिग के खिलाफ किशोर न्यायालय सुल्तानपुर मे चार्ज शीट लगा दी जिसमे यह विवेचना अधिकारी गौरव अवस्थती साफ शब्दों मे यह लिखा है कि सरकारी सेवक होने की वजह से धारा 353 बढाते हुए न्यायालय मे चार्जशीट लगा दी अगर आप लोगो को इस बात पर कही से संदेह है तो आप लोग मुकदमा अपराध संख्या- 0•174/2023 खोल कर नेट पर देख सकते हैं साथ मे नकल तहरीर की कापी भी है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!