वाहन खरीद में फ्रॉड को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
टांडा,अम्बेडकरनगर। गाड़ी की खरीद के लिए सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद विपक्षी द्वारा फ्रॉड करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। गुलजार अली पुत्र मो. रऊफ निवासी मोहल्ला मीरानपुरा ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसने एक अदद आर्टिका गाडी पंजीकृत संख्या यूपी 45-एन-8209 20 जनवरी 2023 को वाहन मालिक अमित श्रीवास्तव पुत्र चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्राम विशुनपुरवा गांधीनगर जिला बस्ती से जरिये ओएलएक्स पर बातचीत करके मुबलिग रूपये 12 हजार रूपये बयाना के तौर पर आनलाइन ट्रान्सफर किया एवं 22 जनवरी 2023 को 3 लाख 50 हजार रूपया रूबरू गवाहान दिया, जिसका वीडियों भी प्रार्थी ने बनाया है, जिसमें विपक्षी ने सभी लेन देन का जिक्र किया है, गाड़ी व गाडी का आरसी पत्र देकर विपक्षी द्वारा कहा गया कि बेचीनामा किस लिए लिखा लोगे जब गाड़ी ट्रान्सफर ही अगले हफ्ते करनी है, और विपक्षी ने प्रार्थी को भरोसे में रखकर 30 हजार रूपया बाद में देकर विक्रय विलेख करा लेने का आश्वासन दे दिया प्रार्थी भी विपक्षी की बातों में आकर धोखे का शिकार हो गया, प्रार्थी द्वारा बार-बार नामान्तरण करवाने के लिए विपक्षी को फोन किया गया, किन्तु विपक्षी टाल मटोल करता रहा इसी बीच 10 दस हजार रूपया की रकम की मांग कर आने का झूठा वादा किया. प्रार्थी ने रकम ट्रान्सफर भी कर दिया, अन्ततः विपक्षी ने गाड़ी ट्रान्सफर करने से मना कर दिया और अधिक रूपयों की मांग करने लगा, एवं फर्जी केस में फसा देने एवं गाड़ी चोरी के मुकदमें में कार्यवाही की बात करने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।