वाहन की टक्कर से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, परिजनों ने की कार्यवाही की मांग
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बीते गुरुवार की देर शाम पिता का इलाज कराकर लौट रहे पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही पुत्र की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतक का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर से अपने बीमार पिता का इलाज करा लौट रहे अशरफपुर भूआ के नवानगर पुरवा निवासी राम भजन गुरुवार की देर शाम अपने गांव के मोड पर ठेला खड़ा कर अपने पिता को लघु शंका करवाने लगा। इसी बीच अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ठेला सहित पिता पुत्र दूर जाकर गिरे। टक्कर की आवाज सुन आसपास के सड़क और खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे तब तक चालक अपने वाहन को लेकर जलालपुर के तरफ फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे जलालपुर पुलिस पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले गई जहां पर 50 साल के पुत्र राम भजन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय पिता उदय राज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल उदय राज को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जहां से पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सतिराम ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।