Ayodhya

वाहन की जोरदार टक्कर से घायल के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

  • वाहन की जोरदार टक्कर से घायल के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

टाडा .अम्बेडकर नगर | बाजार से घर आ रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया, पीडित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |

प्रार्थिनी दुर्गावती पत्नी महेश निवासी ग्राम मुजावर पुर थाना- बसखारी का मूल निवासिनी हूँ बीते दिनों समय करीब 7 बजे शाम को मेरे पति किछौछा चुंगी तिराहा से साईकिल से घर आ रहे थे की अज्ञात वाहन द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साईकिल में टक्कर मार देना जिससे मेरे पति को गम्भीर चोटे आयी जिनको इलाज हेतु सीएचसी बसखारी लाया गया परन्तु गम्भीर चोट होने के कारण रिफर कर दिया गया जिसका इलाज लखनऊ से चल रहा है वर्तमान में लखनऊ ट्रामा सेण्टर में भर्ती है। पीडित के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!