वाहन की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा

टाडा ( अम्बेडकरनगर) पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से हुई मौत के मामले मे पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात गाडी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मुकेश कुमार पुत्र स्व0 रामलोचन निवासी मोहल्ला मुख्तार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी निवासी है प्रार्थी के भाई किरन वाबू उर्फ पप्पू दिनांक 26.05.23 शाम लगभग 7 बजे बसखारी जलालपुर मार्ग पर स्थित गोलपुर मोड अशरफपुर किछौछा पर पैदल जा रहे थे इसी बीच बसखारी की तरफ ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्ण तेज रफ्तार में चलायी जा रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे काफी चोटे आयी.
प्रार्थी को जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचा तथा प्रार्थी अन्य लोगों के सहयोग से मौर्या अस्पताल लाया स्थिति काफी खराब होने के कारण डाक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया प्रार्थी अपने भाई को लेकर सद्ददरपुर मेडिकल कालेज ले गया जहा पर डाक्टरों द्वारा ट्रामा सेन्टर मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वाहन से प्रार्थी को जरिये सरकारी एम्बुलेंस लखनऊ ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया जहा पर प्रार्थी के भाई किरन बाबू उर्फ पप्पू की दिनांक 27.05.23 को सुबह लगभग 08.30 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी ,मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।