Ayodhya

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराए भैया व बहनें सम्मानित

 

विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव तथा नरसिंह नारायण के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिए हुए भैया-बहनों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सिंह (एन.टी.पी.सी.) विशिष्ट अतिथि हरिश्चंद्र मौर्य, अरविन्द सिंह (सभासद प्रतिनिधि), राकेश तिवारी (सदस्य), पवन पाण्डेय (खण्ड कार्यवाह) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की बहनों द्वारा अतिथि महानुभावों को तिलक व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए हुए भैया-बहनों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया तथा भैया-बहनों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में शिशु कुंज के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण द्वारा आए हुए अतिथि महानुभावों के प्रति आभार ज्ञापन कर समापन कराया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्य सहित भैया-बहन उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!