Ayodhya

वन विभाग के रिटायर्ड दरोगा हेमंत शुक्ल का हुआ विदाई समारोह

 

कादीपुर, सुल्तानपुर। कभी भी कहीं भी हो अगर अच्छी रहती है तो बिदाई के समय उपस्थित सभी के आंखों में आसूं छलक ही उठते हैं। आज ऐसा ही प्रकरण कादीपुर वन विभाग में देखने को मिला हेमंत कुमार शुक्ल वन दरोगा के बिदाई में देखने को मिला जहां पर सारे स्टाप की आंखें इनके साठ साल पूरे होने पर विदाई समारोह में उपस्थित कादीपुर रेन्जर विनय कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रभान सोनकर ,संतोष कुमार तिवारी,राकेश चौहान ,दीपक , समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के आंखें नम हो गई इसीलिए कहा जाता है कि अच्छा कार्य करोगे तो लोगों के ह््रदय में हमेशा बसे रहोगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!