Ayodhya

वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर विख. जलालपुर परिसर में सम्मलेन आयोजित

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर विधानसभा सम्मेलन का आयोजन रविवार को विकास खंड परिसर स्थित ड्वाकरा हॉल में किया गया। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चुनावी खर्च को कम करने हेतु श्एक राष्ट्र, एक चुनावश् पर जनजागरण और विमर्श का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को दोपहर 11 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद तथा लोकसभा क्षेत्र अयोध्या के प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। सर्वप्रथम पार्टी के शिखर पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात श्एक राष्ट्र, एक चुनावश् के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने इसके संभावित लाभों को रेखांकित करते हुए आमजन को इस विषय पर जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज वर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, सभासद अजीत निषाद, अनुज राजभर, आशीष सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, शालू सैनी, केशव श्रीवास्तव सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!