वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं संग की बैठक

अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं से कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिला गंगा-जमुनी तहजीब एवं आपसी भाईदृचारे का शहर है, हमेशा सभी के त्योहारों को सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया है। इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से समाज, परिवार, बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान हेतु बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा सभी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल सहित किसी भी प्रकार की भ्रांति पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव हेतु सीधे मिलकर के संवाद स्थापित कर अथवा लिखित रूप में उपलब्ध करा सकते हैं, आपकी प्रत्येक समस्या सुझाव को उचित माध्यम से सक्षम स्तर पर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने वक्फ संशोधन बिल के संबंध में लोगों को भ्रामक पोस्टों एवं भ्रांतियों से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने जिले में हमेशा शांति और सौहार्द कायम रहा है और आगे भी शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। कोई भी बात हो तो 24 घंटे कभी भी मिल सकते हैं और खुले दिल से अपनी बातों को रख सकते हैं। प्रत्येक समस्या एवं सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वक्फ संशोधन बिल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तथा धर्म गुरुओं की वक्फ संशोधन बिल से संबंधित भ्रांतियों को एक-एक करके दूर किया गया। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित संपूर्ण जनपद से आए हुए मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे।