Ayodhya

लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से ठेकेदार के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की शिकायत

अंबेडकरनगर। ठेकेदार ने फर्जी और कूट रचित अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर करोड़ों रुपए का ठेका लेने का कुचक्र रचा। पीडब्लूडी विभाग से संस्था द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र की जब दूसरे जनपद से जांच कराई गई तो पूरा मामला फर्जी और कूट रचित पाया गया। टांडा कोतवाली के इस्माइलपुर बेलदहा निवासी हरे कृष्ण त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर संबंधित ठेकेदार और फर्म के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। मेसर्स अखिल कुमार सिंह अंकारीपुर गोसाईगंज अयोध्या ने पीडब्लूडी निर्माण खंड सिद्धार्थ नगर जनपद के कार्यों का अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर टेंडर के लिए आवेदन किया। इनके द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र को जांच के लिए सिद्धार्थनगर जनपद के पीडब्लूडी विभाग में भेजा गया। पीडब्लूडी विभाग सिद्धार्थनगर ने जो जवाब भेजा उसमें लिखा है कि उक्त संस्था इस जनपद में कोई कार्य नहीं किया है। इसके द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र कूट रचित और फर्जी है। इसी पत्र को आधार बनाकर टांडा कोतवाली के इस्माइलपुर बेलदहा निवासी हरे कृष्ण त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज संबंधित संस्था के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!