Ayodhya

लोक अदालत की सफलता को लेकर जनपद न्यायालय में बैठक आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय, परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, जनपद की समस्त तहसीलों, उपभोक्ता फोरम एवं अन्य विभागों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु एडीआर भवन, जनपद न्यायालय परिसर में भारतेन्दु प्रकाश गुप्त, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों नियत करने एवं अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुधा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ज्योत्सना मणि यदुवंशी, अपर सिविल जज, सीडिएसी जेएम, गार्गी, सिविल जज, सीडि. त्वरित, मेघा चौधरी, सिविल जज, जूडि., अभिषेक सिंह, सिविल जज जूडि .जेएम., टाण्डा, जान्हवी वर्मा, सिविल जज, जूडि, त्वरित एवं शाह, सिविल जज, जूडि. त्वरित-प्रथम उपस्थित रहे। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के कम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च में पारिवारिक प्री-लिटिगेशन मामलों को सुलह समझौता के माध्यम से निपटा सकते हैं एवं कोई भी व्यक्ति अपने पारिवारिक विवाद को पंजीकृत होने से पूर्व प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेजकर सुलह समझौता द्वारा अपने पारिवारिक विवाद को प्री-लिटिगेशन स्तर पर खत्म कर सकते हैं और अपने धन और समय की बचत कर सकते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!