Ayodhya

लेखपालों की अनुपस्थिति से समाधान दिवस में शिकायतों का नहीं हो सका निस्तारण

 

अम्बेडकरनगर। जमीनी विवाद को हल कराने के लिए थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के नहीं पहुंचने से फीका रहा। इतना ही नहीं पिछली बार आई शिकायतों के निस्तारण की आख्या नहीं लगाए जाने से इस महती आयोजन पर सवाल उठ रहा है। जिन शिकायतों पर आख्या लगाई गई है। उस पर मुकदमा दर्ज कर अनुतोषण प्राप्त करने की सलाह दी गई है। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस जलालपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ तहसीलदार ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान अशरफपुर निवासी अरुण वर्मा पुत्र राम बहादुर ने रास्ते, रामकुमार पुत्र राम उजागिर, महराजी पत्नी राम बुझारथ, वाजिदपुर के अच्छेलाल, जीवत खुरमअली की मगुरा पत्नी फिरतू समेत 9 पीड़ितों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। सभी शिकायतों को संबंधित राजस्व कर्मियों को भेजने की बात कही गई। पिछले शिकायतों पर आख्या नहीं लगाने को लेकर तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लेखपाल गांव में बैठक कर फॉर्मर रजिस्ट्री कराने में व्यस्त है। अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण का प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ईओ अजय कुमार सिंह, कोतवाल संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!