Ayodhya

लूट और छिनैती के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अम्बेडकरनगर। लूट और छिनैती के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को जलालपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। लुट में प्रयुक्त बाइक और नगदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। जलालपुर कोतवाली के बाबा बरुवा दास पीजी कॉलेज परूईया आश्रम के पास माह भर पहले एक शिक्षिका से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पर्स छिन फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया था। घटना के कुछ ही दिन बाद टांडा से इलाज करा कर लौट रहे दंपत्ति से इसी गैंग के सदस्यों ने लुट कर लिया था। छीनाझपटी के दौरान महिला बाइक से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। टांडा कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था किन्तु एक बदमाश फरार हो गया था। फरार बदमाश की पहचान जलालपुर कोतवाली के शाहपुर फिरोजपुर गांव निवासी आजाद लोना उर्फ आजाद पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ किन्स के रूप में हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने इसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। बीते रविवार 29 दिसंबर की शाम को कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गुलाम रसूल सिपाही राहुल यादव और धनंजय यादव गश्त पर थे। जब वे हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे अपाचे सवार एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया तो इसकी पहचान आजाद लोना के रूप में की गई। आजाद लोना पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका से छीनैती के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!