Ayodhya

लापता बालिका प्रकरण में जांच अधिकारी के सवाल पर पिता के उड़ गये होश,दोस्तपुर थानेदार बेखबर

 

दोस्तपुर सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौली गांव से बीते 14 दिन पहले नाबालिक लड़की हुई लापता दवा लेने गई पर घर नहीं लौटी नाबालिक लड़की के पिता के शिकायत पर केस दर्ज किया गया। बीते 14 दिनों से लगातार पीड़ित अपने बेटी की पूछ ताछ थाने पर जा कर रहा था तभी दो दिन पहले जब पीड़ित जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह से पूछा तो सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह से ऐसा कह डाला पीड़ित के उड़ गए होश। पीड़ित सज्जाद ने 14 दिन पहले अपनी बेटी शिफा खातून के लापता होने का तहरीर देकर 14 अप्रैल दोस्तपुर थाना में अपना केस दर्ज करवाया पीड़ित 25 अप्रैल को जब जांच अधिकारी अनूप कुमार सिंह से मिल कर यह पूछा कि साहब 14 दिन हो गए अभी हमारी बेटी शिफा खातून का कुछ पता चला तो जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि क्या प्रमाण है कि शिफा खातून तुम्हारी बेटी है पीड़ित ये सुनते ही अचम्भा हो गया और बोला साहब आप ये क्या बोल रहे है और फिर से सब इंस्पेक्टर साहब ने बोला कि क्या सबूत हैं कि वो बेटी तुम्हारी है अगर तुम अपना डीएनए रिपोर्ट ले आओ तभी हम सीडीआर मंगवाएंगे। आखिर डीएनए और सीडीआर में क्या सम्बन्ध की जब तक डीएनए रिपोर्ट न आए तब तक सीडीआर नहीं मंगवाएंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!