Ayodhya

लाखों के जेवरात ठगी के मामले में महिलाओं की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर से टाण्डा में इलाज कराने गयी ननद व भाभी से लाखों के आभूषण ठगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस टाण्डा में इलाज कराने गयी उक्त दो महिलाओं से तीन शातिर ठगों ने झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने के नाम पर लाखों का जेवरात ठगी किये और फरार हो गये थे। मामले में पीड़िता सविता पत्नी दिनेश निवासी मजगवां थाना अहिरौली व अर्पिता पत्नी आन्नद कुमार निवासी मरूईताजपुर थाना अकबरपुर क्षेत्र के इन महिलाओं ने कोतवाली टाण्डा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि वे ननद और भाभी है इलाज कराने के लिए यहां आये थे।

आर कन्या से ई-रिक्शा पर सवार होकर मेंहदिया गये जहां एक पेड़ के पास बाइक से आये युवक ने दीदी नमस्ते कहकर बातचीत शुरू कर दिया जिसके साथ एक बाबा भी था। पीड़ि़ता ने बताया था कि बाबा ने सभी बीमारियों को दूर करने का दावा किया और दोनों के जेवरात को उतरवाकर एक कागज में लपेट लिया और कहा कि घर जाकर हाथ मुंह धोकर इसे पहन लेना सभी बीमारियां ठीक हो जायेंगी।

कहा था कि न जाने हम दोनों को उस समय क्या हो गया और हम लोगों ने जेवरात उताकर कागज की पुड़िया में रख दिया। जब घर पहुंचकर पुड़िया खोला तो उसमें मिट्टी,पत्थर निकला। महिलाओं ने बताया कि इस आभूषण की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक थी। पुलिस ने महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा अपराध सं-181/24 आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत नीले रंग की मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात युवकों कें विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के मदद से आरोपिया की शिनाख्त करायी जा रही है। शीध्र ही शातिर ठगों को गिरफ्तार पर जेल की राह दिखाया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!