Ayodhya

लघु शंका गए शराबी की बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

 

टांडा,अंबेडकरनगर। शराब के नशे में लघु शंका करने जाने पर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी पीड़ित ने टांडा कोतवाली में तहरीर दी है। रमेश कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ओदरा ने कोतवाली टांडा में तहरीर देकर बताया कि वह 11 मार्च को अपने काम पर इस्माइलपुर सदरपुर गया था ।वहां से शाम के समय वापस आ रहा था। कि रास्ते ग्राम दुल्लापुर में शराब के ठेके पर मैने शराब पिया उसके बाद वहां से मैं अपने घर की तरफ आ रहा था। कि रास्ते मे खेतापुर प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 45 डब्लू 8799 टीवीएस स्पोर्ट खड़ी करके पास मे पेशाब करने चला गया था। जब वापस आकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल उस स्थान पर नही थी। अपने स्तर से काफी खोजबीन करने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नही चला तब मुझे विश्वास हो गया कि मेरी मोटरसाइकिल किसी ने चुरा लिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!