लक्ष्मीबाई मेमोरियल बालिका इंटर कालेज बिहलोल पुर में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
अम्बेडकर नगर. महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल बालिका इंटर कालेज बिहलोल पुर में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसने स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किया ,छात्र छात्राओं को अकबरपुर विधान सभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने प्रसस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अकबर पुर विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ,इससे बच्चो का विकास होता है और वह अपने अन्दर की प्रतिभा को प्रकट करते है ,उन्होंने आज का युग विज्ञान का युग है बच्चो को शुरू से ही विज्ञान की शिक्षा देना चाहिए इससे उन्हें कुछ करने की सीख मिलेगी,
उन्होंने प्रॉजेक्ट में शामिल 100 बच्चो को मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , विद्यायल के प्रबधक डॉ अभिषेक सिंह ने आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ,उन्होंने का बच्चे देश के भविष्य है हम सब की जिम्मेदारी है कि इन्हें अच्छी शिक्षा दे ,जिससे यह जहां भी रहे वहां समाज को आगे बढाने का काम करे ,उन्होंने बच्चो से कहा कि आप लोग मेहनत से पढ़ाई करें जो भी आप को सुविधा चाहिए विद्यायल आप को लोगो देने का काम करेगा .
इस अवसर छात्र छात्राओं द्वारा मोटर बोट,इलेक्ट्रिक सिटी बल्ब,एनिमल सेल,सोलर इरीगेशन,मनुष्य का उत्सर्जी अंग,एयर पूलुशन वर्किंग मॉडल,ह्यूमन हर्ट, मानव उत्सर्जी तंत्र,मानव सृजन,साइक्लोन घर,सौर ऊर्जा,टरबाइन मोटर,स्कूल,हाइड्रा में मुकूलन, सौर्य मंडल, सहित विभिन्न तरह के प्रॉजेक्ट बनाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यायल की प्रधानाचार्य ऐश्वर्य सिंह ने किया।