Ayodhya

रोजी-रोटी के लिए बेंगलुरु गए युवक की घर पहुंची लाश, रो-रो कर परिजन बेहाल

 

अंबेडकरनगर।बेंगलोर में रोजी रोटी के लिए काम कर रहे युवक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का आरोप लगाकर दाह संस्कार से इनकार कर दिया था। पुलिस के समझाने के बाद परिजन दाह संस्कार को तैयार हुए तब कही जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।विदित हो कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के असताबाद निवासी हनुमान पुत्र रामलखन (23) गांव के एक युवक के साथ बेंगलोर में पेंटर का काम करता था। बीते कई दिनों से युवक की कोई हालचाल न मिलने से परिजन परेशान थे। परिजनों ने बेंगलोर में अपनों से सम्पर्क किया तब पता चला कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आनन फानन में स्वजन बेंगलोर पहुंचे तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। बुधवार को शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मचा है। पिता रामलखन समेत स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। तब जाकर पिता ने बेटे का अंतिम संस्कार नम आंखों से किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!