रेडिएंट एकेडमी में हुआ छात्र सम्मलेन का आयोजन
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गुरुजनों से मिल प्रफुल्लित हुए पुरा छात्रों द्वारा वर्तमान छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं। कस्बे की रेडिएंट एकेडमी में शनिवार को पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी तथा संगीता शर्मा के निर्देशन तथा विद्यालय के छात्र रहे तथा वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत शैलेंद्र विश्वकर्मा तथा दिवाकर द्विवेदी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का विद्यालय के गेट पर पुष्पमाला, टीका व बैज लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर दीपक प्रज्वलित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिनमें स्वागत गीत, शास्त्रीय नृत्य, गायन आदि प्रमुख रहे। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं संग उपस्थित पूरा छात्रों द्वारा संवाद स्थापित किया गया। मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर रितेश उपाध्याय ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बैंकिंग क्षेत्र में करियर के विभिन्न विकल्पों पर बच्चों का मार्गदर्शन किया। भारतीय पुरातत्व विभाग में कार्यरत अंकुर पटेल द्वारा छात्र जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं व समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए गये। भारतीय ऋषि के नाम पर शुरू किए गए स्टार्टअप पुल्सत्या एआई के संस्थापक शिवम द्विवेदी के द्वारा एआई क्षेत्र में भविष्य निर्माण हेतु जबकि दान बहादुर सिंह कॉलेज बंदीपुर के प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा शिक्षा क्षेत्र के विषय में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पूरा छात्रों द्वारा तमाम अन्य विषयों पर छात्रों संग बातचीत करते हुए करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सचीन्द्र उत्तम, प्रशांत विक्रम, टीडी यादव, एस डी विश्वकर्मा, सी एस दूबे, पंकज सिंह, मोनिका शुक्ला, रणवीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।