रेडिएंट एकेडमी के नौनिहालों का प्रभारी निरीक्षक ने बढ़ाया हौसला
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कम्युनिटी रीच प्रोग्राम के अंतर्गत रेडिएंट एकेडमी जलालपुर के नौनिहालों द्वारा कोतवाली का भ्रमण किया गया। बाल अंतर्मन में पुलिस की सकारात्मक मित्र पुलिस की छवि को बनाने प्रयास करते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा कोतवाली में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों संग नर्सरी,एलकेजी और यूकेजी में पढ़ने वाले इन छोटे-छोटे बच्चों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात महिला कांस्टेबल स्मिता सिंह के नेतृत्व में आयी शिक्षिकाओं संग बच्चों को कोतवाली की सैर कराई गई। बच्चों द्वारा महिला रिपोर्टिंग चौकी, कोतवाली प्रभारी ऑफिस, वायरलेस ऑपरेटिंग सिस्टम से होते हुए हवालात तक का भ्रमण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों के बाल सुलभ सवालों का जवाब देते हुए उन्हें इसकी क्रियाविधि समझाने का प्रयास किया गया। भ्रमण के अंत में कोतवाल द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरित करते हुए उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई तथा प्रोत्साहित किया गया तथा साथ में आये हुए शिक्षक शिक्षिकाओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कोऑर्डिनेटर नौशीन इम्तियाज, खेल शिक्षक सुनील द्विवेदी व गौरव तिवारी, शिक्षिका उर्मिला रानी, स्तुति मिश्रा,इंदु, नेहा आदि उपस्थित रहीं।