Ayodhya

रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बने सामाजिक कार्यकर्ता मुराद अली

  • रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बने सामाजिक कार्यकर्ता मुराद अली

अम्बेडकरनगर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के आफिशियल सचिव डॉ. आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की अग्रिम कार्य योजना हेतु मासिक बैठक का आयोजन रेडक्रॉस भवन में सम्पन्न हुआ। बैठक में जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं तहसीलों सहित सदस्य बनाने, स्वास्थ्य कैंप, रक्तदान शिविर एवं अन्य कार्यों में तेजी लाने हेतु योजना पर चर्चा हुई और रेडक्रॉस प्रबन्ध समिति के सदस्यों व वैलेंटियर को रेडक्रॉस के सदस्य बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में उपस्थित समाजसेवी बरकत अली को रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण करते हुए रेडक्रॉस में आगे आकर कार्य करने के इच्छा जाहिर की गई। रेडक्रॉस के सदस्यों ने समाजसेवी बरकत अली के इस विचार का सम्मान किया और सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी। बैठक में रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद, नान ऑफिशियल सचिव संध्या सिंह, सदस्य पुष्पा पाल, प्रवीण गुप्ता, अमरनाथ चौधरी, रणधीर यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!