Ayodhya

रुद्रपुर भगाही में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख

 

अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही में गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर हुई राख। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा झुके विद्युत पोलो व जर्जर तारों को ना बदलना किसानों पर भारी पड़ा रहा है। खेतों से होकर गुजरने वाले जर्जर विद्युत तारों के कारण आए दिन किसानों की फासले जलकर राख हो रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रूद्रपुर भगाही में हुआ। जहां पर खेत से होकर गुजरे विद्युततार से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी। गेहूं की फसल से आग की लपट को देखकर काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना देते हुए आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह मय पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड के उप निरीक्षक रवि यादव फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस,फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक रूद्रपुर भगही निवासी शकील,रामनारायन यादव व सोहराब अहमद, लाडले उर्फ जावेद नुमान व दौलतपुर निवासी आदिल का लगभग 6 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!