Ayodhya

रिश्वत के बावजूद सार्वजनिक रास्ते का समाधान न होने की एसडीएम से कार्यवाही की मांग

जलालपुर,अंबेडकरनगर। ग्राम सभा की बंजर भूमि में से रास्ता लेने हेतु दस हजार घूस देने के बावजूद भी रास्ता न मिलने से नाराज ग्रामीण द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत उसरहा गांव का है। उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि उसके घर तक आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था जिसके लिए राजस्व निरीक्षक भुवन प्रताप सिंह द्वारा बात बंजर भूमि से रास्ता दर्ज करने की बात तय की गई। राजस्व निरीक्षक ने बंजर भूमि में सरकारी रास्ता अंकित करने के नाम पर दस हजार रूपये की मांग की जिस पर ग्रामीण द्वारा पांच हजार रुपए राजस्व निरीक्षक के पुत्र शिवम सिंह के खाते में ट्रांसफर किया तथा पांच हजार रूपये नगद उच्च अधिकारियों को देने के नाम पर दे दिया गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बंजर भूमि से रास्ता नहीं मिला तो उक्त ग्रामीण द्वारा अपने पैसे वापस मांगे गए जिस पर राजस्व निरीक्षक द्वारा कोर्ट में केस में फंसाने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही गई। इस घटना से नाराज ग्रामीण पैसा ट्रांसफर करने की डिटेल के साथ उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कारवाई की मांग की गयी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तहसीलदार जलालपुर को जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!