रिश्तेदारी से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा,हालत नाजुक
टांडा,अम्बेडकरनगर। रिश्तेदारी से वापस लौट रहे युवक को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चन्द्रशेखर यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी फरीदपुर सैफन थाना हंसवर का निवासी हूँ। बीते दिनों को पीड़ित का भाई विवेक यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी फरीदपुर सैफन थाना हंसवर उम्र 22 वर्ष ने मोटर साइकिल संख्या-यूपी-45-डब्लू-4322 को लेकर अपने घर से चाची कुन्ता को सूरापुर टाण्डा छोडने गया था तो वापस आते समय लगभग 4 बजे शाम कश्मीरिया पर टाण्डा की तरफ से अकबरपुर की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर यूपी-45-एसी-1087 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे भाई के मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरे भाई के सिर में गम्भीर चोट आयी है व पैर भी टूट गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने मेरे भाई को घायल अवस्था में इलाज हेतु एम्बुलेन्स से पीजीआई सद्दरपुर ले गये वहाँ पर उसका इलाज चल रहा है। मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।