Ayodhya

रास्ते में प्रधान द्वारा कूड़ा घर निर्माण करवाए जाने से दलित परिवारों में उबाल

  • रास्ते में प्रधान द्वारा कूड़ा घर निर्माण करवाए जाने से दलित परिवारों में उबाल
  • भाजपा नेता की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार सीओ व थाने की पुलिस

अंबेडकरनगर। दलित परिवारो के निकलने के लिए एक मात्र रास्ता पर कूड़ा घर निर्माण के निर्माण शुरू होते ही दलित परिवारों में उबाल आ गया। यहां जुटे हजारों दलित परिवारों ने प्रस्तावित कूड़ा घर पर टेंट लाउड स्पीकर लगाकर तथा भगवान शंकर की मूर्ति रखकर पूजापाठ शुरू कर दिया। पूजा पाठ की सूचना मिलते ही अधिकारियों और पुलिस के हाथपाव फूल गए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता हृदयमणि मिश्र ने पूरे प्रकरण की सूचना जिलाधिकारी दिया और यहां से दूर कहीं अन्यत्र सरकारी जमीन पर कूड़ाघर निर्माण की अपील किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार और सीओ अकबरपुर ने कोतवाल संत कुमार की मौजूदगी में परिवारों को समझा बुझाकर टेंट हटाया गया और भगवान शंकर जी की मूर्ति को बगल के मंदिर में रख दिया गया। भाजपा नेता हृदयमणि मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी ने कूड़ा घर अन्यत्र स्थापित करने के लिए राजस्व विभाग को अन्यंत्र जमीन चिन्हित करने तथा तालाब के सौंदर्यीकरण का आदेश दिया है।
प्रधान ने किया है सरकारी जमीन पर कब्जा
इस गांव में स्थित सरकारी जमीन पर प्रधान आफताब ने स्वयं अवैध कब्जा जमा लिया है।गांव निवासी राम बरन ने इससे संबंधित तहसील कार्यालय से जनसूचना मांगा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!