Ayodhya

रास्ते में पानी गिराने के विवाद में मारपीट,दो गुटों के दर्जन भर के खिलाफ केस

 

अंबेडकरनगर। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के कई महिला पुरुष घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर कुल 12 लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट,हत्या का प्रयास समेत अंध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के फतेहपुर ककरडिल्ला गांव में घटित हुई। गांव निवासी राम मूरत पुत्र रमेसर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रास्ते में पानी गिराने को लेकर अमरजीत और धर्मजीत से विवाद हो गया। इसी दौरान अमरजीत धर्मजीत पुत्रगण सीताराम,अरविंद, गोविंद पुत्रगण परशुराम,सचिन और अरुण पुत्रगण गंगाराम, परशुराम और सीताराम पुत्रगण राम निहोर भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए हाथ में लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए। घर में पुत्र अजय पुत्री आरती और भतीजी सपना के साथ मारपीट किया। सभी को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने राम मूरत की तहरीर पर उक्त आठ के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही दूसरे पक्ष के अमरजीत राजभर मिस्त्री पुत्र सीताराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कलेसर, राम मूरत, भैया राम, अजय रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने दुर्गावती पत्नी गंगाराम की पिटाई कर दिया जिससे दुर्गावती बेहोश होकर गिर पड़ी। बीच बचाव को पहुंचे सचिन, गौरी सूरज और सीताराम के साथ भी मारपीट की गई। अमरजीत की तहरीर पर पुलिस ने उक्त चारों के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!