Ayodhya

रास्ते के विवाद में अभियोग पंजीकृत, पुलिस की जांच शुरू

  • रास्ते के विवाद में अभियोग पंजीकृत, पुलिस की जांच शुरू
  • टाडा ,अम्बेडकरनगर | रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी जगदीश मौर्य पुत्र स्व0 जयकरन मौर्य निवासी खासपुर थाना अलीगंज निवासी है। प्रार्थी के घर के सामने से रास्ता गया है। ब्लाक प्रमुख के कोटे से रास्ता का निर्माण हो रहा है।

रास्ते को चौड़ा करने के लिए प्रार्थी के पट्टीदार चन्ददेव पुत्र देवनरायम आशुतेष पुत्र रामिलन आलोक पुत्र त्रिवेनी प्रसाद अरुणकुमार पुत्र चन्द्रमौलि मीना देवी पत्नी चन्ददेव व पुष्पा देवी पत्नी दिवाकर आदि बीते दिनों समय लगभग 7 वजे सुवह एकराय होकर लाठी बेल्चक, फावड़ा लेकर हल्ला बोलते हुए प्रार्थी के मकान को गिराने लगे।

प्रार्थी द्वारा मना करने विपक्षीगण प्रार्थी व उसकी पत्नी व माता जी को लाठी डड़ा लात मूका से बहुत मारे मां बहिन की भद्दी भद्दी गाली दिये प्रार्थी व उसके परिवार को गम्भीर चोटे आयी है। देखते ही देखते विपक्षीगण प्रार्थी के मकान को गिरा दिये जिससे प्रार्थी की अपूर्णनीय छति हुई है। विपक्षीगण कहते हैं।

भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे विपक्षीगण के इस आतंक से प्रार्थी व उसका पूरा परिवार भयभीत है। कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। विपक्षीगण सरकस एवं गोलवन्द किस्म के व्यक्ति हैं पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!