राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों में टैबलेट वितरण और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
अम्बेडकरनगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में उप्र सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त, नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रकेश कुमार एवं मुख्य अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह के द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इसी के साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए प्रो. गुप्त ने कहा कि मतदान करना सभी वयस्क नागरिकों का अधिकार है और इसका उपयोग निर्भय एवं प्रलोभन से मुक्त होकर योग्य प्रत्याशी को चुनने के लिए करें जिससे एक अच्छी सरकार का गठन हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। सड़क सुरक्षा समिति के संयोजक डॉ.अमरनाथ ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कत्तर्व्य है जिसके द्वारा हम स्वयं सुरक्षित होंगे और दूसरों की यात्रा को सुरक्षित बनाने में सहयोग देंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ राम अचल यादव, डॉ अखिलेश यादव, डॉ अमर नाथ, सुशील तिपाठी,डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ राजेश उपाध्याय, डॉ अराधिका, गुंजन सिंह, आलोक यादव प्रतिमा मौर्य, वीरेंद्र कुमार, आशीष शर्मा, विपिन कुमार की उपस्थिति रही। संचालन डॉ सत्य प्रकाश पांडेय ने किया।