Ayodhya

राम मनोहर लोहिया के डॉ.शैलेंद्र पांडेय का दोस्तपुर के बखरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर 9 को

 

दोस्तपुर, सुल्तानपुर। जनता की सेवा में योगदान देने के लिए तत्पर उर्मिला हास्पिटल एवं क्रिटिकल केयर सेंटर टांडा रोड अंबेडकर नगर के तत्वाधान में चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार द्वारा जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करना अपना ध्येय बना रखा है। इसी कड़ी में डॉक्टर शैलेंद्र पांडे एमबीबीएस एमडी मेडिसिन पीडीसीसी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ ने बताया कि आम जनमानस तक एवं पैसे के अभाव में अस्पतालों में पहुंचकर अपने इलाज को सुचार रूप से ना कर पाने वालों एवं जरूरतमंदों तक चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीराम इंटरमीडिएट कॉलेज बखरा जलालपुर, दोस्तपुर में 9 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है और समय दोपहर 2 से लेकर शाम 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाएगा और लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूरतमंद पहुंचकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!