रामप्रकाश के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
रामप्रकाश के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
टांडा,अम्बेडकरनगर | संदीप कुमार पुत्र श्री त्रिवेनी प्रसाद गुप्ता नि.. रसूलपुर मुबारकपुर टाण्डा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी राम प्रकाश पुत्र त्रिलोकी भसडा, थाना कोतवाली टाण्डा जो प्रार्थी के यहाँ से एडवान्स रुपये लेकर लकडी का करोबार करता था विपक्षी प्रार्थी से लगभग 30 हजार बतौर एडवान्स ले गया परन्तु लकडी लेकर नही आया ।
जब विपक्षी से पैसा वापस मांगा गया तथा रुपये वापस देने का दबाव बनाया तो विपक्षी ने प्रार्थी को 15 हजार रुपये का चेक दिया जब प्रार्थी ने उसके एकाउण्ट नं.52180100000383 से भुगतान कराने बैंक आफ बडौदा पकडी भोजपुर तो उक्त खाते में लगाया तो कोई रुपया खाते में नही आया । इसी प्रकार विपक्षी ने पुनः प्रार्थी को पुनः6 जून को 10 दस हजार रुपए का चेक बैंक आफ बडौदा (चेक सं0-II 00000511224012201,0003831131दिया ।
उक्त चेक को भुगतान कराने पर पता चला कि उसके एकाउण्ट में कोई धनराशि नही है इस प्रकार विपक्षी बार- बार छल कपट कर प्रार्थी का रुपया हडप करना चाहता है । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है । कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।