रानीपुर गिरन्ट में युवक की मिली लाश प्रकरण में 6 पर हत्या का मुकदमा,3 गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के रानीपुर गिरंट गांव स्थित एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। मृत युवक की पहचान गांव निवासी राम आशीष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या की आशंका जताई है। रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रानीपुर गिरंट गांव के नजदीक एक बाग में लहूलुहान मिला। गांव में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने राजेश समेत अन्य पांच को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने तहरीर पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के साथ अन्य अधिकारियों ने जांच पड़ताल किया।