Ayodhya

राज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 

अम्बेडकरनगर। राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 से 23 फरवरी तक ओपन राज्य आमंत्रण महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, गिरीशचन्द्र सिंह द्वारा खिलाड़ियां से परिचय प्राप्त कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथि का स्वागत जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राउण्ड में खेल रहे यही खिलाड़ी हमारे देश के भविष्य हैं। जो जीतेगा उसके लिए शुभकामनायें एवं जो किसी कारणवश नहीं जीत सका उसको आगे के लिए शुभकामनायें। निदानकर्ता के रूप में मौजूद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आजमगढ़ सिराजुद्दीन द्वारा भी खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला ओलम्पिक संघ एवं कार्यक्रम संयोजक डा. हनुमान प्रताप सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच जनपद सिद्धार्थनगर एवं जनपद बलिया के बीच 3 सेट में खेला गया। जिसमें सिर्द्धाथनगर ने बलिया की टीम को दो सेट में 25-8 एवं 25-19 के अन्तर से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रामजीत, देवेन्द्र यादव, बलराज सिंह, सईद अहमद खान, अनीश राय, रमाकान्त पाण्डेय, शिव शंकर यादव, संजय कुमार, विनय राजभर उदयराज, शिवाजीत सिंह, जुगनू ने निभायी। इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, देशपाल सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। अन्त में क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने बताया कि बचे सभी मैच 22 फरवरी को खेले जायेंगे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!