Ayodhya

राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमाशंकर जायसवाल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पीसीएफ के उप सभापति रमाशंकर जायसवाल द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप व दवा वितरण कैंप के आयोजन का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी रहे स्व. हजारीलाल जायसवाल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार दोपहर को रफीगंज बाजार में उक्त आयोजन किया गया। भाजपा के अवध प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित निशुल्क मेडिकल व दवा वितरण कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तथा पीसीएफ के उपाध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन मेडिकल कैंप का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

इस मेडिकल कैंप में आए हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाओं का वितरण भी किया गया। मेडिकल कैंप के शुभारम्भ से पूर्व समाजसेवी रहे स्वर्गीय लछिमन राम साव की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। अनावरण के दौरान प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अतिथियों द्वारा समाजसेवी के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर डॉक्टर श्याम लाल गुप्ता, दीपचंद जायसवाल, दीपक जायसवाल, सुमित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!