Ayodhya

राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने की उम्मीद पर आशा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

  • राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने की उम्मीद पर आशा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जलालपुर, अंबेडकरनगर। बीते 5 जनवरी को आशा कार्यकत्रियों राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग के लिए किए गए प्रदर्शन व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गए ज्ञापन को संबंधित विभाग द्वारा स्वीकार कर अनुमोदन हेतु भारत सरकार के पास भेजने की सूचना पर आशा कार्यत्रियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। ऑल इंडिया आशा कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी ने बताया कि आशा कार्यकत्रिओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, समय से वेतन, कार्य व वेतनमान विसंगतियों, कर्मचारी सुविधाओं आदि से संबंधित विभिन्न मांगों के पूरा न होने पर धरना प्रदर्शन किया गया था तथा धरने के उपरांत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को संबोधित ज्ञापन भी आशा कार्यत्रियों द्वारा प्रेषित किया गया था। उक्त धरने की मांगों को पूरा करने हेतु प्रदेश के परिवार कल्याण विभाग द्वारा मांग पत्र को स्वीकार करते हुए एनएचएम भारत सरकार के पास भेज दिया गया है। प्रदेश सरकार के इस कदम से आशा कार्यत्रियों में खुशी का माहौल है और जल्दी आशा कार्यत्रियों को राज्य सरकार का दर्जा मिलने की उम्मीद जताई है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री संध्या सिंह, प्रदेश मंत्री उषा पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह, प्रदेश सचिव उषा सिंह समेत अन्य आशा कार्यकत्रियों की उपस्थिति रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!