राजस्व टीम ने शिकायत पर रास्ते की जमीन से हटवाया कब्जा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। भाइयों की शिकायत पर अवैध कब्जेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा खाली कराया गया। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत जौकाबाद मोहल्ले का है। उक्त मोहल्ले के निवासी जोगेंद्र के द्वारा रास्ते पर अवैध कब्जा रखकर टीन शेड लगा लिया गया था जिसकी वजह से आने-जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इसकी शिकायत उसके ही भाइयों द्वारा प्रशासन से की गई थी जिस पर स्थलीय जांच के उपरांत शिकायत को सही पाया गया। राजस्व विभाग द्वारा उक्त अवैध कब्जेदार को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दे दिया गया था किंतु अवैध कब्जेदार द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। पुनः इसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के नेतृत्व पहुंचे राजस्व कर्मियों तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों ने उक्त अवैध कब्जे पर हथौड़ा चलाते हुए रास्ते को खाली करवाया। इसके पश्चात सभी पक्षों की उपस्थिति में लिखित समझौता किया गया तथा 7 फीट चौड़े रास्ते को खाली रखते हुए उस पर कोई अतिक्रमण न करने की सहमति व्यक्त की गई। इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा राजस्व व नगर पालिका कर्मियों की सुरक्षा हेतु कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।