Ayodhya

राजस्व कर्मियों के ढुलमुल रवैये से भूमाफियाओं के हौलसे बुलन्द

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा के राजस्व कर्मियों के ढुलमुल रवैये एवं घोर लापरवाही के कारण नगर क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिस कारण गरीब खतौनी धारकों को सिर्फ तहसील एवं थानों का चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन भूमाफियाओं की अच्छी साठ-गाठ की वजह से वह सिर्फ चक्कर ही लगाते रह जाते हैं और भूमाफिया उनकी जमीन पर कब्जा करके किसी दूसरे के हाथ बेचकर मोटी रकम की कमाई कर लेते हैं। ताजा मामला तहसील टांडा के थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत सकरावल नगर क्षेत्र बाहर का है। पीड़ित फजले हक पुत्र स्वर्गीय सऊद अहमद निवासी मोहल्ला सकरावल ने उपजिलाधिकारी शशि शेखर व टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सकरावल नगर क्षेत्र बाहर में मेरी व मेरे पटीदारों की गाटा संख्या 1153 मि.,1154मि. व 1156 जमीन काफी समय से खाली पड़ी हुई थी जिसकी देखभाल करने के लिए मैं व मेरा परिजन अक्सर जाया करते थे। लेकिन कुछ दिनों से कुछ भू-माफिया हाजी मोईन, रईस अहमद, कफील अहमद व मोहम्मद अहमद निवासीगण सकरावल की नजर मेरी खाली जमीन पर पड़ गई और वह लोग उसे कब्जा करने की नियत से अपनी जमीन बताकर क्षेत्रीय लेखपाल छोटेलाल कन्नौजिया की मिली भगत से आज बुधवार कों कब्जा करने लगे, जबकि पूर्व में यही लेखपाल द्वारा उसी जमीन की पैमाइश करके मेरे पक्ष में रिपोर्ट लगाते हुए स्पाट मेमो पर हस्ताक्षर करवाया गया था। मेरे मना करने एवं जमीन से संबंधित कागजात मांगने पर वह लोग कुछ नहीं दिखा सके और अपनी गुंडई दिखाते हुए मेरे साथ आमादा फौजदारी हो गए। पीड़ित फजले हक ने यह भी कहा कि अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो इस प्रकरण को मैं उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करूंगा। बरहाल भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!