Ayodhya

राजस्व कर्मियों की मिलीभात से दबंग भूमाफिया वेश कीमती जमीन पर कर रहा अवैध कब्जा

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। थाना अन्तर्गत हरैया में सड़क किनारे स्थित बेशकीमती जमीन को दबंग भू माफिया विनय पाल पुत्र राम बचन पाल द्वारा राजस्व विभाग की मिली भगत से कब्जा किया जा रहा है। मंगलवार को दिन दहाड़े पचास लोगों को लेकर गाटा संख्या 1108 में कब्जा करना शुरू कर दिया पीड़ित ठाकुर प्रसाद,इंद्रसेन वर्मा, राजित राम यादव,दिनेश यादव आदि उपजिलाधिकारी टाण्डा सहित अधिकारियों का चक्कर लगाते रहे परन्तु दबंगों द्वारा कब्जा नहीं रोका गया वहीं डायल 112 आती और चली जाती रही। डियर शाम तक जिलाधिकारी से भी मुलाकात नहीं हो सकी उधर दबंगों द्वारा जमीन पर सीमेंट पिलर गडकर कब्जा कर लिया गया। दूसरे दिन पीड़ितो ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग किया गया। बताते चलें कि हरैया मे सड़क के किनारे स्थित गाटा संख्या 1113 विनय पाल पुत्र राम बचन पाल ने बैनामा लिया था वही 1108 में ठाकुर प्रसाद, इंद्रसेन वर्मा, राजित राम यादव, दिनेश कुमार ने बैनामा लिया है दबंगों ने गाटा संख्या 1113 के बजाय 1108 में राजस्व विभाग की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुक्तभोगी इंद्रसेन वर्मा ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह से किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी टांडा को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!