Ayodhya

राजस्वकर्मी और पुलिस कटवाकर उठा ले गये पेड़

 

अम्बेडकरनगर। तालाब की भूमि पर लगे पेड़ को दबंग राजस्व और पुलिस प्रशासन की सह पर काट कर उठा ले गए। सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ तहसील प्रशाशन ने मौके पर जांच पड़ताल किया किन्तु कार्यवाही नहीं किया जो चर्चा का विषय बन गया है। प्रकरण आलापुर तहसील के आमा दरवेशपुर गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील के आमा दरवेशपुर गांव में सड़क के किनारे तालाब खाता नंबर 1420 स्थित है। इसी तालाब के किनारे दर्जनों जंगली कीमती पेड़ थे। इसी पेड़ को दबंगों ने राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से काट कर उठा ले गए और हजारों रुपए में बेंच दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!