राजमिस्त्रियों को जाति सूचक गाली देने के दौरान पहुंचे पुलिस कर्मियों और दबंगों में हाथापाई
अम्बेडकरनगर। मनरेगा योजना में नाली ढकने के लिए पटिया की ढलाई कर रहे राजमिस्त्रियों के साथ जहां जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज दी गई। बवाल बचाने पहुंची 112 डायल पुलिस और आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सिपाही और आरोपी गुत्थम-गुत्था करते नजर आ रहे हैं। घटना जलालपुर कोतवाली के जैनापुर ग्राम पंचायत में शनिवार को घटित हुई थी। गांव में पूर्व में निर्मित खुली नाली को ढकने के लिए मनरेगा योजना के तहत कार्य हो रहा था। कार्य में इसी गांव के निवासी राजमिस्त्री दलित राजितराम पुत्र रेवई मजदूर अनिरुद्ध पुत्र राधेश्याम के साथ ढलाई कर रहा था। इसी बात को लेकर दबंग पंकज,अमन मौर्य, अजय, दिनेश,अनुज मौर्य ,दिनेश मौर्य पुत्र बृजलाल और बृजलाल आदि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी, गाली-गलौज देने लगे। जब इसका विरोध किया तो मारने के लिए दौड़ा लिया और मारपीट किया। घटना की सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस के साथ आरोपी धक्का मुक्की खींचातानी की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीड़ित दलित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंच उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने पत्र को सीओ को दे दिया। सीओ ने तहरीर कोतवाली भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बगैर उच्चाधिकारियों के आदेश के एससीएसटी का मुकदमा दर्ज नहीं होता है। सीओ अनूप सिंह ने बताया कि जांच की जाएगी। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाएगा।