Ayodhya

राजपूत शासक महाराणा संग्राम सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंदू आर्मी का प्रदर्शन

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान राजपूत शासक महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ देशभर में उठे विरोध के बीच जलालपुर में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ। हिंदू आर्मी के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और देशभक्त महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया गया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए बयान में इतिहास को तोड़-मरोड़कर महाराणा सांगा के योगदान को कम करके आंका गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार महाराणा सांगा ने 100 से अधिक युद्ध लड़े, जिनमें उन्होंने इब्राहिम लोदी को हराया और बयाना के युद्ध में बाबर को भी पराजित किया। उनके शरीर पर 80 से अधिक घाव थे और वे एक हाथ, एक पैर तथा एक आँख खोने के बावजूद मेवाड़ की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि खानवा का युद्ध अनिर्णीत रहा, क्योंकि यदि बाबर विजयी होता, तो वह मेवाड़ को भी लूटता, जैसा कि उसने दिल्ली में किया था, लेकिन इतिहास में इस तरह का कोई उल्लेख नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि महाराणा सांगा के साथ सभी वर्गोंकृकोल, भील, ब्राह्मण, वैश्य, जाट, राजपूत, हसन खां मेवाती और अन्यकृने मिलकर देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया था। ऐसे महान योद्धा का अपमान करना देशभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के समान है। प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास हमेशा विवादित रहा है, चाहे वह रामभक्तों पर गोली चलवाने का मामला हो या गेस्ट हाउस कांड में हुई अराजकता। प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर पहुँचकर एसडीएम पवन जायसवाल को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणंजय सिंह रवि, प्रदेश अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर, दीपक सिंह, उदय प्रताप सिंह, जयकुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, दीवानचंद्र मौर्य, राजकपूर साव, डॉ. महेंद्र प्रताप चौहान समेत दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया और जोरदार विरोध दर्ज कराया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!